नाबालिग ई रिक्शा चलाता मिला तो होगी कार्यवाही ः राजेश सैनी
नाबालिग ई रिक्शा चलाता मिला तो होगी कार्यवाही ः राजेश सैनी
गुरुवार को रामलीला मैदान मे ई- रिक्शा यूनियन की मासिक बैठक पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी के नेतृत्व में आयोजित की गई।
बैठक मे नगर के सभी ई- रिक्शा यूनियन चालक मौजूदा रहे।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी का ई- रिक्शा यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी व थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने उनकी समस्याएं विस्तार पूर्वक सुनी तथा सबकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि समस्त रिक्शा चालक पुलिस विभाग का सहयोग करें। जिससे नगर के बाईपास व अंदर बाजार में जाम लग पाए, रिक्शा चालक कम से कम अंदर मेन बाजार में जाएं। जिससे बाजार की सुंदरता व व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे रिक्शा चालकों की सेवा में तत्पर रहेगा, उन्होंने कहा कि कोई भी रिक्शा चालक किसी अनजान को पैसों के लालच में लंबी दूरी के गंतव्य पर ना लेकर जाए ऐसा करने से अधिकांश लूटपाट का खतरा बना रहता है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा की समस्त रिक्शा चालक रोड पर अपना रिश्ता साइड से खड़ा करें ।जिससे नगर में जाम ना लग पाए तथा साथ ही कहा कि कोई भी नाबालिग रिक्शा नहीं चलाएगा अगर ऐसा करता पाया गया। तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नगरपालिका राजेश सैनी, रिक्शा यूनियन अध्यक्ष तेजराम सैनी , चंद्रपाल सैनी , हुकम सिंह सैनी , सूरज सैनी, दिनेश कुमार सैनी सचिव, भारत सिंह, रोहित कुमार , शेर सिंह डायरेक्टर, संजीव सैनी, डॉ0 पवन सैनी, अशोक कुमार उर्फ सोनू, रोनी सैनी, सौरभ सैनी,अमित रुद्रा सहीत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments: