खण्ड शिक्षा अधिकारी का शाल ओढ़ाकर व बुके देकर किया स्वागत
खण्ड शिक्षा अधिकारी का शाल ओढ़ाकर व बुके देकर किया स्वागत
संवाददाता सचिन बिश्नोई
बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लाक इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मदनपाल सिंह व भूपेन्द्र सिहं सैनी के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों की सभी उचित समस्याओं का ससमय निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों से समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य करने की बात कही
इस अवसर पर सुमित यादव,सत्यप्रकाश गौतम, नीरज निगल, जितेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार निमल, मनोज कुमार, सजम सागर, राहुल कुमार, पदम सैनी, रेखा दिवाकर सहित आदि शिक्षक मौजूद रहें।
No comments: