यातायात माह के अंतिम दिन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाईक सवारों को खरीदवाए हेलमेट
यातायात माह के अंतिम दिन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान
बिना हेलमेट बाईक सवारों को खरीदवाए हेलमेट
संवाददाता सचिन बिश्नोई
पुलिस ने बाईक चैकिंग के दौरान बाईक सवारों के पास हेलमेट ना होने पर उनको हेलमेट की दुकान से हेलमेट खरीदवाये और फूल देकर प्रोत्साहित किया।
बुधवार को यातायात माह के अंतिम दिन थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार व नगर चौकी प्रभारी प्रविंद्र मलिक ने टीम के साथ नगर की महादेव चुंगी स्तिथ हीरा शुगर इंडेस्ट्रीज के पास विशेष बाईक चैकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान। बाईक सवार युवकों में खलबली मच गई। चैकिंग के दौरान पुलिस की एक नई पहल देखने को मिली पुलिस ने बिना हेलमेट बाईक सवार युवकों को रोक कर उनको हेलमेट खरीदवाया। और उन्हे फूल देकर प्रोत्साहित किया। और सड़क पर हेलमेट लगाकर सुरक्षित चलने को कहा। कुछ बाईक सवार चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। चैकिंग के दौरान 325 वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस ने 55 बाईक सवारों को हेलमेट खरीदवाये और एम वी एक्ट के तहत 25 बाईको का चालान भी किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने सभी बाईक सवारों से हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर सड़क पर सुरक्षित चलने को कहा।
No comments: