कैम्प में कैडेटों को दी गई मेपरिडिंग की जानकारी
कैम्प में कैडेटों को दी गई मेपरिडिंग की जानकारी
मंगलवार को नगर के वाईएमएस पी.जी कॉलिज में चल रहे एनसीसी के सीएटीसी-109 ट्रेनिंग कैंप के पांचवे दिन शिविर में कैडेट्स को ड्रिल फायरिंग, मैप रीडिंग, योग, दूरसंचार की जानकारी दी गई साथ ही हेल्थ एण्ड हाइजन की क्लास चिकित्सक द्वारा लगाई गई। ट्रेनिंग कैंप में जेसीओ तपस सरदार, नायव एडम जेसीओ अश्विनी कुमार व टीओ काजल की देखरेख में कैडेटों को मैप रीडिंग, प्रिजमेटिक कंपास, मैप टू ग्राउंड, ग्राउंड टू मैप, सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा ग्रीड निकालना सहित आदि के बारे में विस्तार से अध्यापन कराया गया।प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों के लिए शाम को कैम्प में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक रियाज अहमद सैफी, प्राचार्य डॉक्टर ए के सिंह,बीएचएम लाल मौहम्मद, सूबेदार मेजर मौ० मुदस्सर, कर्नल सुनील कौल,मो० हनीफ, इंद्र बहादुर सिंह, अमित कुमार, ब्रह्म देव आदि मौजूद रहे।
No comments: