Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

विधायक एवं चेयरमैन पति ने एमआरएफ सेंटर का किया शुभारंभ।

 विधायक एवं चेयरमैन पति ने एमआरएफ सेंटर का किया शुभारंभ।


सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह में सफाई कर्मचारियों को दिए गए प्रशस्ति पत्र।


 



प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत हसनपुर नगर पालिका द्वारा निर्मित एमआरएफ सेंटर का शुभारंभ विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी एवं चेयरमैन पति शादाब टाटा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया तथा सफाई कर्मचारियों को सफाई मित्र अमृत सम्मान से भी सम्मानित किया गया।

पालिका द्वारा एकत्रित किए जाने वाले नगर के कूड़े को गीला एवं सूखा अलग करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर हसनपुर नगर पालिका द्वारा बनवाए गए एमआरएफ सेंटर का  शनिवार को विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी एवं नगर स्वच्छता प्रेरक शादाब टाटा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर हसनपुर की जनता को समर्पित किया गया। इसके बाद सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह में उन सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए मेहनत की। विधायक एवं नगर सुरक्षा परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि एमआरएफ सेंटर के शुभारंभ होने से नगर से एकत्र होने वाले कूड़े को अलग अलग किया जाएगा जिससे काफी सुविधा होगी। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मयंक अगरवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह,अवर अभियंता संगीता कश्यप, करण सिंह,दिनेश बाबू,मनी,अरशद,साकिर, अमित अग्रवाल,सारिक सहित नगर पालिका का स्टाफ मौजूद रहा।

विधायक एवं चेयरमैन पति ने एमआरएफ सेंटर का किया शुभारंभ। Reviewed by Hindustan News 18 on October 02, 2021 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.