Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

अमरोहा के इन गांवों में रात को बिजली जाते ही घुस जाते है चोर, ठाय-ठाय से दहशत में ग्रामीण

 अमरोहा के इन गांवों में रात को बिजली जाते ही घुस जाते है चोर, ठाय-ठाय से दहशत में ग्रामीण






 मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के बिजनौर सीमा से सटे करीब आधा दर्जन गांव चोरों की दहशत में जी रहे है। हर रोज गांवों में देररात चोरों के आने की खबर से लोगों की नींद हराम हो गई है, ग्रामीणों को रात जाग कर गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से रात की बिजली गुल है जब से ही चोरों की दस्तक शुरू हो गई। जाग होने पर चोर अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगल में छिप जाते है।



ग्रामीणों का दावा है कि शुक्रवार की रात को धनौरा थाना क्षेत्र के गांव देहराचक में आबादी से सटे ईख के खेत में चोर दिखाई देने पर ग्रामीण लामबंद होकर वहां पहुंचे तो चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि कुछ ग्रामीण गांव वालों की तरफ से भी जवाब में फायरिंग की बात कह रहे है।


उधर थाना प्रभारी वरुण कुमार का कहना है कि वह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे और जंगल में छानबीन की लेकिन चोर दिखाई नही दिए। थाना प्रभारी का कहना है कि रात को पुलिस का गश्त सख्त किया गया। पुलिस ने चोरों की बिजनौर जिले के होने की आशंका व्यक्त की है।



इन गांवों में फैली दहशत



धनौरा थाना क्षेत्र के चुचैला कलां, देहरा चक, सीकरखेड़ा, चुचैला खुर्द, शहजादपुर, सैरकपुर, नीली खेड़ी बिजनौर जिले की सीमा से सटे है। पिछले एक सप्ताह से चोर इन गांवों में रात को अंधेरा होते ही घुस जाते है। पांच दिन पूर्व चोरों ने शहजादपुर गांव में दो घरों में चोरी का प्रयास किया लेकिन परिजनों के जागने पर चोर भागने निकले। वहीं गुरुवार की रात को चुचैला कलां में फरियाद अली व सुमित त्यागी के यहां नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। लोगों का दावा है कि ग्रामीणों के जागने पर चोर फायरिंग करते हुए भाग निकले।


बिजली जाते ही गांव में घुस जाते है चोर


ग्रामीणों का कहना है बिजली की आंख मिचौली चोरों को घटना के लिए मददगार बनी हुई है। रात को दस बजते ही बिजली चले जाने पर गांवों में अंधेरा छा जाता है और चोर गांव में घुस जाते है। दिन निकलने पर ही बिजली आती है। ग्रामीणों ने रात को गांवों में बिजली सुचारू रखने की मांग की हैं।


सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध



चुचैला कलां स्थित शराब हट्टी की दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में हाथ में तबला लिए संदिग्ध कैद हुआ है। जबकि उसके अन्य साथी भी साथ में दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी की फुटेज में यह संदिग्ध तीन दिनों में रात को 12 बजे के बाद अलग अलग दिखाई दिए। इनमें एक संदिग्ध हाथ मे तबला लिए हुए जबकि उसके अन्य साथी के हाथ में डंडा है। ग्रामीणों का कहना कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे संदिग्ध लोगों की पुलिस जांच करें कि ये लोग कौन है और क्यों संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है।

अमरोहा के इन गांवों में रात को बिजली जाते ही घुस जाते है चोर, ठाय-ठाय से दहशत में ग्रामीण Reviewed by Hindustan News 18 on October 09, 2021 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.