Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

देश के विख्यात मुस्लिम विचारक तथा कौमी एकता के संवाहक मौलाना हबीब हैदर का जनपद में आगमन कल

 देश के विख्यात मुस्लिम विचारक तथा कौमी एकता के संवाहक मौलाना हबीब हैदर का जनपद में आगमन कल 

समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह, गजरौला से नौगांवा सादात तक होगा जोरदार स्वागत








भारत सहित विश्व भर में विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु तथा राष्ट्रवादी विचारक एवं कौमी एकता के सूत्र धार के रूप में मशहूर प्रखर वक्ता मौलाना हबीब हैदर का कल जनपद में आगमन होगा, मौलाना हैदर के आगमन का समाचार पाकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। तथा उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। गजरौला से लेकर नौगांवा सादात तक मौलाना हबीब हैदर का शानदार स्वागत होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखने वाले विश्व विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु एवं राष्ट्रवादी विचारक तथा देश में कौमी एकता के लिए कृत संकल्प मौलाना हबीब हैदर के देश व विदेश में व्यापक प्रभाव को देखते हुए। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें सीधे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। तथा उनसे अपेक्षा की गई है। कि वह देश में भाजपा के लिए मुस्लिमों को जोड़ने के लिए बड़ा काम करें और देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करें  ।


इसी कड़ी के तहत मौलाना हबीब हैदर का कल जनपद में आगमन होने जा रहा है। जिस का समाचार पाकर समर्थकों में जोरदार स्वागत की तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में मौलाना हबीब हैदर के स्वागत का सिलसिला गजरौला के नेशनल हाईवे स्थित पैराडाइज होटल से प्रारंभ होकर अल्लीपुर चौपला अतरासी मोड़ अमरोहा शहर सहकारी कताई मिल आदि प्रमुख प्रमुख स्थानों पर होता हुआ। काफिला नौगांवा सादात पहुंचेगा, जहां मौलाना सादात कौमी एकता को समर्पित तथा मानव मात्र के कल्याण के लिए मजलिस का आयोजन भी करेंगे ।


उल्लेखनीय है कि मौलाना हबीब हैदर जहां देश विदेश में अपनी मजलिस के माध्यम से मुस्लिमों में खासे लोकप्रिय हैं वहीं विभिन्न राष्ट्रीय चैनल पर व समाचार पत्रों में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने तथा कौमी एकता के प्रचार प्रसार को समर्पित रहने के रूप में जाने जाते रहे हैं।

 मौलाना हबीब हैदर के कद और उनके महत्व को देखते हुए। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में गठित भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है। तथा अपेक्षा की गई है कि वह देश भर में राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रचार प्रसार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

देश के विख्यात मुस्लिम विचारक तथा कौमी एकता के संवाहक मौलाना हबीब हैदर का जनपद में आगमन कल Reviewed by Hindustan News 18 on October 02, 2021 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.