पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुनः एमएलसी बनने पर गुर्जर समाज ने मनाया जश्न
पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुनः एमएलसी बनने पर गुर्जर समाज ने मनाया जश्न
4 अक्टूबर को नोएडा से निकलेगा विरेंद्र सिंह का स्वागत काफिला
पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा के छह बार सदस्य रहे वीरेंद्र सिंह को लगातार दूसरी बार सदस्य विधान विधान परिषद मनोनीत किए जाने पर गुर्जर महासभा एवं सरदार पटेल विचार मंच ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाई वितरित की एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल का आभार व्यक्त किया
प्राप्त विवरण के अनुसार कांधला शामली क्षेत्र से छह बार विधायक रहे तथा दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कद्दावर एवं वरिष्ठ राजनेता वीरेंद्र सिंह को लगातार दूसरी बार सदस्य विधान परिषद मनोनीत किए जाने पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा तथा सरदार पटेल विचार मंच ने सघन क्षेत्र में बैठक आयोजित कर हर्ष व्यक्त किया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल का आभार व्यक्त किया
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह का जनपद से गहरा नाता रहा है उनके द्वारा पशुधन मंत्री रहते हुए जनपद में जगह-जगह पशु चिकित्सालय खुलवाए गए तथा प्रभारी मंत्री रहते हुए भी उन्होंने जनपद अमरोहा के विकास के लिए और मुरादाबाद मंडल के संभल बिजनौर रामपुर एवं मुरादाबाद में भी अनेक कार्य किए गए हैं जिसके चलते पूर्व मंत्री विजेंद्र सिंह की लोकप्रियता यहां देखने को मिलती है, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें एक बार पुनः सदस्य विधान परिषद मनोनीत किया है इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आभार व्यक्त किया गया
बैठक में डॉ यतींद्र कटारिया योगेंद्र भाटी महिपाल सिंह दिनेश नागर कैलाश गुर्जर अखिलेश भाटी कमल सिंह फौजी अशोक कुमार बैंसला नरेंद्र कटारिया ऋषिपाल तंवर महकपाल चावड़ा प्रमोद राठी महेद्र विधूड़ी फारुख खारी नवनीत पंवार विनोद बटार सुरेद्र माहली प्रमोद भड़ाना अर्पित मावी सुमित नागर आदि मौजूद रहे.सरदार पटेल विचार मंच के संयोजक नरेंद्र कटारिया ने बताया कि 4 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग वीरेंद्र सिंह का नोएडा पहुंचकर स्वागत करेंगे जहां से उनका स्वागत काफिला देवेंद्र जनपदों में होता हुआ उनके पैतृक गांव जसाला में जाकर समाप्त होगा श्री कटारिया ने आह्वान किया कि समाज के लोग तथा उनके समर्थक बड़ी संख्या में स्वागत रैली में पहुंचे उन्होंने बताया कि अमरोहा सहित मुरादाबाद जनपद के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में लोग माननीय विरेंद्र सिंह का स्वागत करने नोएडा पहुंचेंगे
No comments: