भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की निर्मम हत्या पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय इकाई ने दिया श्रद्धांजलि।
भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की निर्मम हत्या पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय इकाई ने दिया श्रद्धांजलि।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय शाखा में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा हत्या करने पर तीव्र भर्त्सना करते हुए निंदा की। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया गया।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट ने संबोधित करते हुए कहा कि अफगान सुरक्षाबलों पर हमले में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की जान चली गई। दानिश काफी वक्त से अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बनी युद्ध जैसी स्थिति को कवर कर रहे थे। वहां से खदेड़े तालिबानी इससे पहले कंधार प्रांत के बाहरी इलाके पर बसे स्पिन बोल्डक को तालिबान ने 14 तारीख को कब्जे में ले लिया था। अफगानिस्तान सेना का दावा किया है कि जहां हुई दानिश की हत्या कर दिया गया।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय शाखा में दानिश की आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट, प्रदेश महासचिव विश्वनाथ गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री राजेश कुमार वर्मा, विनय कुमार, रामायण सिंह राजपूत, चंदन कुमार मिश्रा, अमलेश पाण्डेय, कुमार हिमांशु, चांद किशोर यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
No comments: