सैनी समाज को जिम्मेदारी देने वाली पार्टी को वोट देने का लिया संकल्प
सैनी समाज को जिम्मेदारी देने वाली पार्टी को वोट देने का लिया संकल्प
गजरौला मे सैनी सभा की विचार गोष्ठी रविवार को शहर के मोहल्ला तिगरिया में संपन्न हुई। जिसमें राजनीतिक पार्टियों द्वारा अनुपातिक हिस्सेदारी नहीं दिए जाने पर चिंता व्यक्त की और समाज के लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि आने वाले चुनावों में किसी भी पार्टी को बिना किसी शर्त के व अपनी अनुपातिक हिस्सेदारी नहीं दिए जाने पर किसी भी राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं देंगे। मुख्य वक्ता चंद्रपाल सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे समाज के कैबिनेट मंत्री बनने में 58 साल लग गए। भाजपा को समर्थन के बाद भी हमें सैनी समाज को उतनी हिस्सेदारी नहीं मिल रही है, जितनी मिलनी चाहिए। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सैनी कहा कि समाज को सभी पार्टियों ने धोखा दिया है। अब तक 75 सालों में नहीं हो पाया हम 75 महीने में कर दिखाएंगे। संचालन कर रहे प्रदीप कुमार सैनी ने ने कहा कि समाज एकजुट होकर रहेगा। वह अपनी शर्तो पर किसी भी पार्टी को वोट देगा तो तभी समाज का उत्थान होने वाला है। विचार गोष्ठी में प्रधान करन सैनी, सतवीर सैनी, देशराज, देवेंद्र, शंकर, कमल सैनी, डा. मनोज सैनी, डा.कुलदीप, सीपी सैनी, सुशील, आकाश, नरेश, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments: