सड़क सुरक्षा सप्ताह ः 3 दिन 101वाहनों का चालान,वसूला दस लाख का जूर्माना
सड़क सुरक्षा सप्ताह ः 3 दिन 101वाहनों का चालान,वसूला दस लाख का जूर्माना
सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को जिले में 101 वाहनों का चालान किया गया। कुल दस लाख रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। अभियान को लेकर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी पुलिस बल अलर्ट रहा।
22 जुलाई से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 28 जुलाई तक चलेगा। यातायात पुलिस इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने के दोषियों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई भी की जाएगी। शनिवार दोपहर शहर में टीपी नगर चौराहे पर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के दोषी 101 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। दस लाख 11 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के मुताबिक अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान आशीष कुमार, राहुल बालियान, राकेश कुमार, मंजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद रियान, मोहम्मद अब्बास जैदी, शीशपाल सिंह आदि यातायात पुलिसकर्मियों के साथ ही पीआरडी जवान पवन कुमार, जगदीश चौहान, हरपाल सिंह, रामसरन, जगराम सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments: