पटरी पर लौटा बाजार, बैंकट हॉल संचालकों को नहीं राहत
पटरी पर लौटा बाजार, बैंकट हॉल संचालकों को नहीं राहत
कोरोना से लोगों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। बाजार पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों को जहां दुकानें बंद रहने से नुकसान हुआ वहीं बैंक्वेट हॉल का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोविड 19 के चलते शादियों के सीजन में भी बैंक्वेट हॉल खाली पड़े रहे। अब कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आई है। उम्मीद है कि आने वाले सहॉलग में बैंक्वेट हॉल का कारोबार पटरी पर लौटेगा।
कोरोना के कारण में बैंक्वेट हॉल का कारोबार प्रभावित हुआ है। कोविड के चलते लोगों ने अपनी शादियां स्थगित कर दी। शादियों के सीजन में बैंक्वेट हॉल सूने पड़े रहे। काफी लोगों ने तो अपने घरों पर पांच लोगों की शादी कर दी। हॉलात ऐसे हो गए कि बैंक्वेट हॉल संचालकों ने बुकिंग वापस कर दी। शादियों से जुड़े बैंडबाजा, डेकोरेशन, घोड़ा बग्गी, कारीगर आदि का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित रहा है। नगर में अब कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आई है। अक्टूबर में सहॉलग शुरू होंगे। बैंक्वेट हॉल संचालकों को अक्टूबर से काफी उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर में शादियों के सीजन में बैंक्वेटहॉल का कारोबार पटरी पर लौट सकता है।
लॉकडाउन में बैंक्वेटहॉल का कारोबार पूरी तरह धड़ाम हो गया है। हालात ऐसे रहे हैं कि बुकिंग तक लौटानी पड़ी है। बैंक्वेटहॉल के कारोबार को भारी नुकसान हुआ है। अब सहालग नहीं है। अक्टूबर में सहॉलग शुरू होंगे। अक्टूबर में कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद है। अगर कोरोना के केसों में इजाफा नहीं हुआ तो अक्टूबर में राहत मिलने की उम्मीद है।
जितेंद्र सैनी- संचालक सैनी फार्म हाउस धनोरा
----------------------------------------
कोरोना ने बैंक्वेटहॉल के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है। उम्मीद से ज्यादा नुकसान हुआ है। कोरोना के कारण शादियों के सीजन में बैंक्वेट हॉल में काम नहीं था। कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आई है। उम्मीद है कि अब आना वाला शादियों का सीजन फायदेमंद साबित होगा। कारोबार पटरी पर लौटेगा।
हरीश कुमार संचालक सोना गार्डन धनोरा
No comments: