मां काली के मंदिर में पुजारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
मां काली के मंदिर में पुजारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
बिजनौर-किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरी में शनिवार सुबह मां काली के मंदिर में पुजारी की एक युवक ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपित मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच पड़ताल में भी जुट गई है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी के पूरब दिशा में स्थित मां काली मंदिर है। लगभग 15 वर्ष से 65 वर्षीय महाराज दयानंद गिरी मंदिर की देखभाल करते थे। रात में भी महाराज मंदिर के परिसर में बने कमरे में रहते थे। महाराज ग्रामीणों में बहुत लोकप्रिय थे। हालांकि उनके मूल निवास के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। शनिवार की सुबह महाराज पूजा पाठ कर रहे थे। उनके पास से ग्रामीण चरण सिंह, धर्मवीर, जबर सिंह आदि उठकर गये थे। महाराज भी अपने कमरे में चले गए थे। तभी गांव का शिवचरण कमरे में पहुंच गया और डंडे से महाराज पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण माया राम, धर्म पाल और जबर सिंह भाग कर आए
सूचना पर सीओ नजीबाबाद और थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित शिवचरण को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित की पत्नी क्रांति ने बताया कि शिवचरण मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। शिव चरण घर मे भी मारपीट कर आश्रम गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रूप से बीमार बताया गया है।
No comments: