Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

सिपाही की जगह पांच साल तक ड्यूटी करने वाला साला गिरफ्तार, जीजा की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

 

सिपाही की जगह पांच साल तक ड्यूटी करने वाला साला गिरफ्तार, जीजा की पहले हो चुकी गिरफ्तारी


मुरादाबाद-मुरादाबाद पुलिस विभाग में जीजा सिपाही की जगह पांच साल तक ड्यूटी करने वाले साले सुनील कुमार उर्फ सनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को चकमा देकर ठाकुरद्वारा थाने से भाग निकला था। शनिवार को उसे ठाकुरद्वारा में ही दबोच लिया। जबकि बहनोई को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार शाम दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है



मुजफ्फरनगर जनपद के खतौनी थानाक्षेत्र के दाहौड़ गांव निवासी अनिल कमार 2011 बैच का सिपाही है। सुनील की पहली पोस्टिंग बरेली में हुई। वहां से नवंबर 2016 में ट्रांसफर होकर अनिल कुमार मुरादाबाद आ गया था। इन दिनों अनिल की ड्यूटी यूपी 112 की पीआरवी 0281 पर चल रही थी। पुलिस अफसरों को सूचना मिली थी कि सिपाही की जगह उसका साला सुनील पुत्र राजपाल निवासी कंधारी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ड्यूटी कर रहा है।


सीओ ठाकुरद्वारा और थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह की जांच में आरोप सही पाए गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को सिपाही अनिल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साला पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। अनिल ने पुलिस को बताया था कि वह अपने साले से ड्यूटी करा रहा था। जिसके बदले में वह साले को हर माह आठ हजार रुपये देता था। सीओ ठाकुरद्वारा डा. अनूप सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सिपाही की जगह पांच साल तक ड्यूटी करने वाला साला गिरफ्तार, जीजा की पहले हो चुकी गिरफ्तारी Reviewed by Hindustan News 18 on June 19, 2021 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.