चोरी की कार के साथ गिरफ्तार हुआ सिपाही, दागी पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटे अफसर
फिर खुली पोल: चोरी की कार के साथ गिरफ्तार हुआ सिपाही, दागी पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटे अफसर
मेरठ-मेरठ के सोतीगंज के कबाड़ियों से पुलिस की साठगांठ की पोल हापुड़ पुलिस ने खोल दी। चोरी की गाड़ी खरीदने के मामले में हापुड़ में तैनात सिपाही समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही हापुड़ पुलिस ने सोमवार देर रात खरखौदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव निवासी उमरददीन उर्फ बौना को पकड़ा है। शातिर कबाड़ी नदीम की तलाश जारी है। इस दौरान एक और आरोपी को शहर से उठाया गया है।
बौना से पूछताछ के बाद हापुड़ एसओजी में तैनात सिपाही संजय यादव निवासी जोगीपुरा मलावन जिला एटा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से भी चोरी की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की गई है। गाड़ी सोतीगंज से खरीदी गई थी। एक्सीडेंटल गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर चोरी की गाड़ी में लगाने का काम सोतीगंज में चलता है। इन कबाड़ियों से पुलिस वाले भी चोरी की गाड़ियां लेते हैं। इसकी जानकारी पर हापुड़ पुलिस ने अपने यहां पुलिस वालों की गाड़ियों की जांच कराई थी। हापुड़ के अलावा मेरठ में भी कई पुलिस वालों पर चोरी की गाड़ी है।
सिपाही से तीन दिन पूछताछ, दागी पुलिसकर्मी रडार पर
सोतीगंज में चोरी की गाड़ियां काटने का धंधा पुलिसकर्मियों की साठगांठ से चल रहा है। मामले में गिरफ्तार हापुड़ एसओजी के सिपाही संजय यादव की कई साल मेरठ में भी पोस्टिंग रही है। हापुड़ जाने के बाद भी सिपाही सोतीगंज के कबाड़ियों से जुड़ा हुआ था। सिपाही को तीन दिन पहले हापुड़ पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान पूछताछ में उसने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं। इस पर हापुड़ पुलिस ने कई दागी पुलिसकर्मियों को रडार पर लेने के साथ ही मेरठ में डेरा डाल रखा है
हापुड़ से सिपाही संजय यादव को जेल भेजने के बाद दागी पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है। मेरठ से स्थानांतरित होने के बाद भी यहीं जमे कई पुलिसकर्मियों ने मेरठ से रिलीव करने के लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दे दिए हैं। इनमें कई पुलिसकर्मियों के सोतीगंज के कबाड़ियों से गहरे रिश्ते रहे हैं।
इस मामले को भाजपा सांसद राजेंद अग्रवाल ने भी संसद में भी उठाया था। अब सोतीगंज के कबाड़ियों से जुड़े दागी पुलिसकर्मियों का हापुड़ पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। बताया गया कि एसपी हापुड़ ने आईजी और एडीजी को दागी पुलिसकर्मियों के बारे में बताया है, जो मेरठ, हापुड़ समेत कई जिलों में तैनात है।
सूत्रों के मुताबिक, जेल भेजे सिपाही संजय यादव ने कई दागी पुलिसवालों के नाम बताए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कबाड़ी नदीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस वालों के नाम ही उजागर नहीं करेंगे, जांच के बाद उन पर कार्रवाई भी की
No comments: