पुलिस ने दस लोगों का ऑकडाउन उल्लंघन पर किया चालान
पुलिस ने दस लोगों का ऑकडाउन उल्लंघन पर किया चालान
ग्राम प्रधान के विजय जुलूस निकाल रहे समर्थकों पर पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।
दो मई को ग्राम पंचायत शाहबाजपुर गुर्जर से जितेंद्र कुमार प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए थे। निर्वाचित होने के बाद वह अपने समर्थकों संग डीजे पर विजय जुलूस निकाल रहे थे। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सत्येंद्र सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। विजय जुलूस में जमकर लाठियां भांजी गई थी। इससे लोगों में भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने ग्राम प्रधान व डीजे लगी गाड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। पुलिस ने आरोपित नवनिर्वाचित प्रधान समेत दस समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। वहीं समर्थक फरार हो गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक जयवीरसिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रधान सहित दस समर्थकों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने रूप सिंह, सुमित, रवि,योगेश, रोहताश,रूपचंद, राजीव,सोमवती,बबीता निवासी शहबाजपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया है
No comments: