बुलंदशहर दर्दनाक सड़क हादसा : एक साथ उठी छह अर्थियां देख रो पड़ा गांव, एक ही परिवार से जली तीन चिताएं
बुलंदशहर दर्दनाक सड़क हादसा : एक साथ उठी छह अर्थियां देख रो पड़ा गांव, एक ही परिवार से जली तीन चिताएं
बुलन्दशहर-थाना डिबाई में देर रात हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना से पूरा गांव सहम उठा। पूरी रात कोई भी सो नहीं पाया। रातभर रोने-चींखने की आवाजें मन को बेचैन करती रहीं, जो भी सुनता उसका दिल बैठ जाता। किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने अपना पति को खोया। वहीं किसी के सिर से तो पिता का साया ही छिन गया। आफत तो उस परिवार पर पड़ी, जिसके एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। रातभर की चीत्कारें पूरे गांव को बेचैन करती रही। सुबह होते ही जब छह अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा। भारी पुलिस बल के बीच छह शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस की मौजूदगी में कराया गया अंतिम संस्कार
खुर्जा देहात के गांव सैंडा फरीदपुर निवासी छह लोगों की डीवाई क्षेत्र के गांव दानपुर के निकट शुक्रवार रात को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव में मातम छा गया। शनिवार सुबह कई थानों की फोर्स को गांव में तैनात कर दिया गया। एसडीएम लवी त्रिपाठी और सुरेश सिंह की निगरानी में 6 मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया उधर से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है
ऐसे हुआ था हादसा
नेशनल हाईवे स्थित सबलपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब नौ बजे दिल्ली की ओर से आ रही डग्गामार बस व ईको की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ईको के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सड़क पर खून से लथपथ शव पड़े थे। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। चौकी इंचार्ज दानपुर रुस्तम ङ्क्षसह ने गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया
इनकी हुई मौत
चौकी इंचार्ज ने हादसे में मारे गए लोगों के नाम 35 वर्षीय रामवती पत्नी छत्रपाल सिंह, 60 वर्षीय भूदेव सिंह पुत्र कल्याण, प्रताप सिंह पुत्र कांति प्रसाद, 50 वर्षीय विरेंद्र सिंह पुत्र कांति प्रसाद, 18 वर्षीय रोहित पुत्र विरेंद्र सिंह और 35 वर्षीय ईको चालक कालू पुत्र महेश बताए। सभी ईको में सवार थे और खुर्जा देहात के सेंधा फरीदपुर गांव के रहने वाले थे। घायल 35 वर्षीय शिमला पत्नी टीकम सिंह निवासी सेंधा फरीदपुर गांव का उपचार चल रहा है। सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि हादसा डग्गामार बस से हुआ।
मातम में शामिल होने गए थे सभी
बताया जा रहा है कि एक ही गांव के आठ लोग ईको से किसी रिश्तेदार के मरने पर उसकी शोक सभा में शामिल होने के लिए गए हुए थे। संभल से वापस लौटते वक्त बस से आमने सामने की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
No comments: