कोरोना संक्रमित तीन महिलाओं समेत चार की मौत, 190 पॉजिटिव मिले
कोरोना संक्रमित तीन महिलाओं समेत चार की मौत, 190 पॉजिटिव मिले
अमरोहा। जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई जबकि चिकित्सक, प्रोफेसर समेत 190 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब 1267 केस एक्टिव हो गए हैं। पिछले आठ दिन में 17 मौतों से हड़कंप मचा है
सीएमओ सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि सोमवार को 462 आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई थी। जिसमें 117 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि ट्रूनेट और एंटीजन से 872 लोगों की जांच कराई गई है। जिसमें 19 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्राइवेट लैब की जांच में 54 मिले हैं। चारों जांचों में अमरोहा नगर के 46, गजरौला में 35, हसनपुर में 63, धनौरा में 25 और जोया में 21 लोग पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में जोया सीएचसी प्रभारी समेत पांच स्वास्थ्य कर्मी, हसनपुर सीएचसी के मेडिकल आफिसर, गजरौला फैक्टरी के सात कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी और पीडब्ल्यूडी कर्मी शामिल हैं। वहीं कोरोना संक्रमित अमरोहा नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि उनके परिवार के दो लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा हसनपुर निवासी में 42 वर्षीय व्यापारी, धनौरा निवासी एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह तीन मौतें मुरादाबाद के टीएमयू में हुईं। जबकि हसनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत मंगलवार की शाम वैंक्टेश्वरा हॉस्पिटल में हुई है। सभी शव को कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मण्डी धनौरा थाने को भी सैनिटाइज किया गया है
No comments: