शेखचिल्ली उर्फ हरिराम तूफानी का नगरपालिका अध्यक्ष के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत
शेखचिल्ली उर्फ हरिराम तूफानी का नगरपालिका अध्यक्ष के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत
शेखचिल्ली ने लोगों को गुदगुदाया
मंडी धनौरा -
देहाती फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हरिराम तूफानी उर्फ शेखचिल्ली अपनी टीम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी के आवास पर पहुंचे लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथी चेयरमैन राजेश सैनी ने शेखचिल्ली और हरिराम तूफानी व उनको पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।शेखचिल्ली को देखने व साथ फोटो ¨खचवाने के लिए बेताब हो रहे थे। देहाती फिल्मों में कॉमेडी का मसाला लगाकर ख्याति पाने वाले हरिराम तूफानी उर्फ शेखचिल्ली तथा फिल्मों में भी उनकी पत्नी फरजाना का किरदार निभाने वाली मोनिका तुफानी ने लोगों को खूब हंसाया।
शेखचिल्ली उर्फ हरिराम तूफानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम जो देहाती फिल्म बनाते हैं उसे जो आमदनी होती है इससे हमारी टीम का जीवन यापन चलता है लेकिन लॉकडाउन में हमारी एक भी फिल्म नहीं बनी इससे हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। साथ ही बताया कि 15 अक्टूबर से हमें शूटिंग करने के लिए परमिशन मिली है पत्रकारों के पूछने पर शेखचिल्ली हरिराम तूफानी ने बताया किस एक साल में 12 -13 फिल्में हम बना लेते हैं साथ ही बताया कि जब से मैंने फिल्में बनाना शुरु किया है जब से अब तक 700 फिल्में बना चुका हूं । मेरी आने वाली फिल्म का नाम है शेखचिल्ली और यमराज जो जल्दी ही रिलीज होने वाली है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी ,राजवीर सैनी, सौरव कुमार ,राजकुमार, शंकर लाल सैनी ,योगेश कुमार,रवि कुमार , जीवन जैन, सुरेन्द्र सैनी ,धर्मेन्द्र कुमार व तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहै।

No comments: