प्रसाद वितरण कर बनाई गई अग्रसेन जयंती , नहीं निकली शोभायात्रा
प्रसाद वितरण कर बनाई गई अग्रसेन जयंती , नहीं निकली शोभायात्रा
मंडी धनौरा
कॉविड महामारी के चलते इस बार अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा भी नहीं निकाली गई। अग्रसेन जयंती पर सांकेतिक व सूक्ष्म कार्यक्रम कर आरती व प्रसाद का वितरण किया गया ।
वैश्य समाज द्वारा प्रतिवर्ष महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन दिनों कोरोना वायरस जोरों पर चल रहा है। ऐसे में सरकार ने सभी धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगा रखी है। हालांकि गाइड लाइन के तहत सूक्ष्म रूप से इन कार्यक्रमों को के आयोजन की अनुमति दी गई है। कोविड-19 के चलते अग्रवाल सभा ने भी अग्रसेन जयंती पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। कमेटी के अध्यक्ष चितामणि अग्रवाल ने बताया इस बार कोराना महामारी के चलते अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। शनिवार को मोहल्ला सोसाइटी स्थित अग्रवाल भवन पर गिने-चुने लोगों द्वारा भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।
अग्रसेन महाराज जी के विषय में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष चिंतामणि ,महिला अग्रवाल सभा अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, युवा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल सचिव, रितेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, सुभाष वंसल, प्रवीन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, कमल अग्रवाल ,अक्षय अग्रवाल ,पवन अग्रवाल व मोहित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

No comments: