Top Ad unit 728 × 90

बड़ी ख़बर

recent

जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन छोटी दीपावली को मनाएगा प्रतिज्ञा दिवस

 जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन छोटी दीपावली को मनाएगा प्रतिज्ञा दिवस






मंडी धनोरा   नगर के मोहल्ला शेरपुर चुंगी स्थित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला संयोजक यूथ विंग सौरव सैनी के आवास पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक आयोजन किया गया।

बैठक मे बोलते  संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र धामा ने बताया कि छोटी दीपावली को जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन प्रतिज्ञा दिवस के तौर पर मनाएगा। जिसमे देशभर के लगभग 3000 स्थानों पर 3 लाख लोग राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष शपथ लेकर संगठन की सदस्यता लेंगे। 


प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग नवीन प्रजाति ने बताया कि अबकी बार से प्रत्येक वर्ष छोटी दीपावली को प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भारत माता के चित्र को ससम्मान पुष्पमाला से सुसज्जित करके राष्ट्रीय ध्वज लगाकर सर्व प्रथम ध्वज प्रणाम होगा और तदुपरांत सदस्यों द्वारा प्रतिज्ञा ली जाएगी। 


रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा एवं राष्ट्रीय सह संयोजक अंकुश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज प्रणाम करने से ही सदस्य बना जा सकता है तथा प्रतिज्ञाबद्ध सदस्य ही संगठन में दायित्ववान हो सकते हैं। 


राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इल्म सिंह एवं जिला अध्यक्ष संजीव गिल ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम 13 नवंबर को अपराह्न ठीक 12 बजे, शहर, महानगर, कस्बों और गांवों में पार्क, मैदान, चौक, चौपाल अथवा स्कूल/ मन्दिर आदि के खुले प्रांगण में होगा।


पूर्व JSF योद्धाओं के साथ- साथ सभी सनातनी भाई इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। प्रतिज्ञा प्रारूप तथा अन्य विवरण शीघ्र ही साझा किए जाएंगे।


इस कार्यक्रम को लेकर गांव झुझेला चक, धनौरा, कोराल, मिर्जापुर, धनौरी मीर, कुडॉमाफी,बांकीपुर, हैवतपुर टोनिया, पेली दासपुर आदि गांव में बैठक की


इन बैठकों में ओमकार सैनी, सौरभ सैनी, सतवीर सिंह,बलराम सैनी, प्रदीप चौहान आनंद प्रकश, मनोज त्यागी आदि लोग मौजूद रहे

जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन छोटी दीपावली को मनाएगा प्रतिज्ञा दिवस Reviewed by Hindustan News 18 on October 17, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hindustan News 18 © 2014 - 2018
Designed By WEB Unnati

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.