वृद्धजन समाज के सिरमौर और अनुभव के खजाना हैं उनका सम्मान करें - डॉ. यतींद्र कटारिया
वृद्धजन समाज के सिरमौर और अनुभव के खजाना हैं उनका सम्मान करें - डॉ. यतींद्र कटारिया
मंडी धनौरा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र के गांव रामपुर तगा स्थित संविलियन विद्यालय के प्रांगण में वृद्धजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उनके सम्मान में भोज दिया गया, इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. यतींद्र कटारिया विद्यालंकार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृद्धजनों को दैवीय स्वरूप के रूप में स्थान दिया गया है अतः वृद्धजन परिवार और समाज का आईना है उनका सम्मान करें।
प्राप्त विवरण के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में सरकार के निर्देश पर विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मना कर बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी को बुलाकर सम्मान किया गया एवं उन्हें स्वागत में भोज दिया गया इसी क्रम में विकास खंड के गांव रामपुर तगा स्थित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के दादा-दादी एवं नाना नानी को बुलाकर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक डॉ यतींद्र कुमार कटारिया ने आह्वान किया कि अपने परिवारों में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए बुजुर्ग जनों का सम्मान करें, वृद्धजन परिवार की और समाज की शोभा होते हैं उनके अनुभव दुनिया की बेहतरीन किताब हैं, अतः जिस घर में बुजुर्ग खुश रहते हैं उस घर में असीम उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृद्धजनों को दैवीय स्वरूप का दर्जा प्रदान किया गया है एवं उनके चरणों में स्वर्ग का स्थान बताया गया है, बुजुर्गों का पूर्ण सम्मान करें एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर अपने परिवार और समाज की उन्नति का रास्ता तय करें व परिवार के बुजुर्गों की खूब सेवा और सम्मान करें।
इस अवसर पर गांव के वृद्ध जनों ने रुचि पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू लता शर्मा, सहायक अध्यापक दीपक चौहान, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय प्रियंका तोमर उषा त्यागी शिवम पाराशर भूरी देवी हेमलता सैनी एवं मनसा त्यागी आदि उपस्थित रहे।

No comments: