प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंत्रोच्चारण संग किया पूजन
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंत्रोच्चारण संग किया पूजन
मंडी धनौरा : श्रीरामजानकी मन्दिर बालाजी धाम में रामजानकी भक्त मण्डल के तत्वावधान में तिरुपति बालाजी, सालासर बालाजी व बाबा खाटू श्याम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन मंत्रोच्चारण संग पूजन किया गया।
रामजानकी भक्त मण्डल के तत्वावधान में राम जानकी मंदिर में चल रहे श्याम बाबा, तिरुपति बालाजी व सालासर हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन विधि-विधान संग बाहर से आए ब्राह्मणों ने पूजन कराया। तत्पश्चात प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तिरुपति बालाजी, सालासर बालाजी व बाबा खाटू श्याम की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कल (आज) रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन यज्ञ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, कृष्णगोपाल अग्रवाल, शशि वर्मा, नितिन वर्मा, अक्षय अग्रवाल, विजय कुमार सैनी, संजीव दीक्षित, नवीन दीक्षित आदि मौजूद थे।

No comments: