भाजपा नेता सहित पांच मिले कोरोना संक्रमित
भाजपा नेता सहित पांच मिले कोरोना संक्रमित
मंडी धनौरा: शहर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता सहित पांच लोग संक्रमित मिले। इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने रजबपुर व मुरादाबाद में आइसोलेट कराया है।
शनिवार को 125 लोगों की एंटीजन टेस्टिग की गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता सहित शहर से दो लोग, गांव नांदनौर से एक व बछरायूं के ग्राम ढयौटी निवासी दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजबपुर व मुरादाबाद भेजा गया है। सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमोल कुमार ने बताया कि 54 लोगों की जांच आरटी पीसीआर के लिए भेजी गई है। शनिवार को हुई एंटीजन टेस्टिग के दौरान पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं।

No comments: